Monday, May 29, 2023
Homeराजस्थानउदयपुर के गुलाब बाग इलाके में लगी भीषण आग, मेडिकल कॉलेज से...

उदयपुर के गुलाब बाग इलाके में लगी भीषण आग, मेडिकल कॉलेज से छात्राओं को निकाला गया

- Advertisement -

Udaipur: उदयपुर में रात गुलाब बाग इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। बता दें कि जिस एनआईसीयू वार्ड में आग लगी उसमें 12 शिशु एडमिट थे। अस्पताल स्टाफ की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। हालांकि आग की लपटे देख अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी। आग की लपटें उठती देखकर वहां मौजूद परिजनों के चिल्लाने लगे। थोड़ी ही देर में पूरे एनआईसीयू वार्ड में धुआं ही धुआं हो गया।

रेस्टोरेंट में लगी आग

देररात डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। समय रहते पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

बचाए गए सभी छात्रा

फायर सेफ्टी ऑफिसर बाबूलाल चौधरी ने कहा, ‘अस्पताल से नवजात वार्ड में आग लगने की सूचना मिली। मैं अपनी टीम के साथ तीन गाडिय़ों के साथ गया। धुआं था, लेकिन हमने आग बुझाई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि हॉस्पिटल के एनआईसीयू वार्ड में एमडिट 12 बच्चों को बचा लिया गया। दमकल की 3 गाड़ियों से बुझाई गई आग।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular