Tuesday, May 30, 2023
Homeराजस्थानJaisalmer: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान आ गयी आफत में, करना...

Jaisalmer: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान आ गयी आफत में, करना पड़ा साप का सामना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Jaisalmer: जैसलमेर के पोकरण में शनिवार रात को एक व्यक्ति ने दो-दो कोबरा अचानक कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में डाल दिए। गले में कोबरा को देखकर कैबिनेट मंत्री घबराकर अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और सांप से बचने की कोशिश करने लगे।

कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे

दरअसल, यह घटना लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिकोत्सव के समय की है। जहां कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। घटना उस वक्त की है जब पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद कार्यक्रम देख रहे थे।

उसी समय कोबरा का एक जोड़ा लाकर एक सपेरे ने मंत्री के गले में डालने लगा। इस घटना से डरकर मंत्री अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और सांप को झटककर दूर फेक दिया।

सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ

वहीं, बाद में सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने मंत्री के पैर छूकर सबके सामने माफी मांगी। माफी मांगते हुए सपेरे ने कहा कि खेल दिखने के लिए हसी मजाक में किया था। दरअसल, कार्यक्रम में सांपों का खेल दिखाने के लिए सपेरा को बुलाया गया था।

ये भी पढ़े : राजस्थान में मौसम ने ली करवट, प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular