India News (इंडिया न्यूज़) Maidaan New Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए है। अब हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। बता दें अब अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अब 23 जून को ना रिलीज होकर 7 सितंबर यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
फिल्म ‘मैदान’ की चेंज हुई डेट
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को 7 सितंबर को रिलीज करने को लेकर चर्च में है कि इस तारीख को जन्माष्टमी है जिसका फायदा फिल्म को खूब मिलेगा। वहीं, 7 सितंबर को गुरुवार होने के चलते फिल्म को वीकेंड पर एक दिन अधिक मिलेगा जो फिल्म की कमाई को बढ़ाएगा। दरअसल, ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली थी।
अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा बनी ‘मैदान’
अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘मैदान’ भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक सैयद अब्दुल रहीम से प्रेरित एक जीवनी खेल ड्रामा है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है। वहीं मूल रूप से पेशे से एक शिक्षक, वो एक अच्छे प्रेरक थे और कोच के रूप में उनके कार्यकाल को भारत में फुटबॉल का स्वर्ण युग” माना जाता है। उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और भारत को यह स्थान हासिल करने वाला पहला एशियाई देश बना दिया।