Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थानपीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा, गुर्जर समाज को लुभाने की कोशिश

पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा, गुर्जर समाज को लुभाने की कोशिश

- Advertisement -

जयपुर:(State holiday declared on Lord Shri Devnarayan Jayanti): राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी मौसम में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी लड़ाई शुरू हो गई है। सियासी पारा इतना बढ़ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी पार्टी के लिए एक मेगा रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 जनवरी को राजस्थान का दौरा करने आ रहे हैं।

आपको बता दे कि वे राजस्थान के भीलवाड़ा आ रहे हैं। आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे होंगे कि आखिरह भीलवाड़ा में ही प्रधानमंत्री क्यो आ रहे है, अब भीलवाड़ा आने का एक बड़ा कारण ये है कि वहां पर गुर्जर समाज अच्छी उपस्थिति में रहता है। उस क्षेत्र में उसका निर्णायक वोट है।

भगवान श्री देवनारायण जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित 

पिछले विधानसभा चुनाव में इस इलाके में बीजेपी का प्रदर्शन लाचार रहा था, ऐसे में पीएम वहां पर सियासी पिच को मजबूत करना चाहते हैं। वे चाहते है कि उनका और गुर्जर समाज का रिश्ता अच्छा बना रहे। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले उनकी तरफ से बड़ा ऐलान हुआ है। भगवान श्री देवनारायण जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अब ये सिर्फ एक जंयती की बात नहीं है, असल में आसींद समाज के लोग भगवान श्री देवनारायण को अपना इष्टदेव मानते हैं। उनके प्रति समाज की आस्था प्रबल है और लंबे समय से मांग भी की जा रही थी। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने राजकीय अवकाश की घोषणा कर दी।

 भीलवाड़ा में गुर्जर समाज दिल खोलकर कांग्रेस को वोट करता है

इस एक फैसले की टाइमिंग पर ही सारे सवाल उठ रहे हैं। अब क्योंकि प्रधानमंत्री भी उसी समाज को साधने के लिए मेगा रैली करने जा रहे हैं, तो कांग्रेस ने ये बड़ा दांव चला है। जानने वाली बात ये भी है कि ये पूरा इलाका सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। यहां गुर्जर समाज दिल खोलकर कांग्रेस को वोट करता है। पिछले विधानसभा में कांग्रेस की जीत में इस समाज ने अहम भूमिका निभाई थी। अब बीजेपी भी उस गलती को सुधारना चाहती है।

जिस गुर्जर समाज का कम वोट उसे पिछली बार मिला था, इस बार भरपाई करने की पूरी तैयारी में लगी हुई है बीजेपी, इसलिए पार्टी ने अब अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे कर दिया है। आपको बता दे कि पूरी रैली इसी समाज के इर्द-गिर्द रहने वाली है और इसी समाज को लुभाने की भी कोशीश जारी है।

सियासत में कितना असरदार गुर्जर वोट?

पीएम के दौरे की बात करें तो वे भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव के लिए राज्य आ रहे हैं। वहां पर पूर्जा-अर्चना करने के बाद उनकी तरफ से एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। बीजेपी दावा कर रही है कि उस रैली में 3 से 4 लाख लोग आ सकते हैं। सियासत में कितना असरदार गुर्जर वोट? वैसे इस गुर्जर समाज पर खास फोकस रखने की अहम वजह भी है।

राजस्थान के 33 में से 15 ऐसे जिले हैं जहां पर ये गुर्जर समाज ही हार-जीत का अंतर तय कर जाता है। जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा जैसे ये वोल इलाके हैं जहां पर गुर्जर समाज ही निर्णायक रहता है। बीजेपी के लिए चिंता की बात ये है कि पिछले विधानसभा में उसके 9 गुर्जर प्रत्याशियों ने हार दर्ज की थी, तो वहीं कांग्रेस के 12 में से 8 नेताओं ने जीत दर्ज की।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular