इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update 29 July: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। कई दिनों से प्रदेश में लगातार 200 से ऊपर नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि कल की तुलना में पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घटें में प्रदेश में 252 नए मामले सामने आए। वहीं सबसे ज्यादा मामले जयपुर में सामने आए।
जयपुर में पिछले 24 घंटे में 80 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1884 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 180 मरीज रिकवर भी हुए। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 499 जयपुर में हैं। वहीं झालावाड़ जिले के में एक 70 वर्षीय महिला की मौत भी हो गयी।
जयपुर में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस जयपुर में सामने आए। जयपुर और जोधपुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 80 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वही इसके अलावा अजमेर में 6, अलवर में 15, बांसवाड़ा में 5, भीलवाड़ा में 15, चित्तौरगढ़ में 5, चूरू में 12, दौसा में 12, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 8, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 7, जालोर में 6, झालावाड़ में 4, जोधपुर में 28, कोटा में 4, नागौर में 1, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 8, सीकर में 7, सिरोही में 5, टोंक में 4 और उदयपुर में 14 संक्रमित मिले।
चीन में पाया गया था पहला केस
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके
- दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
- सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
- अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
- जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
- खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
- अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग -21 क्रैश, दोनों पायलटों की मौत