Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थानराजस्थान में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 109...

राजस्थान में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 109 नए मामले

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update: प्रदेश में लगभग आए दिन कोरोना के नए मामले 100 से ऊपर मिलने लगे हैं। जिसके चलते एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं। वहीं पिछले 24 घटें की बात करें तो प्रदेश में 109 नए मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 29 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए।

जाने प्रदेश में कहां मिले कितने केस

प्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में 29 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 8, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, भीलवाड़ा में 7, बीकानेर में 24, चित्तौरगढ़ में 3, दौसा में 3, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जालोर में 3, जोधपुर में 10, कारौली में 1, सिरोही में 5, टोंक में 1, उदयपुर में 8 संक्रमित मिले हैं।

चीन में पाया गया था पहला केस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

Corona Update Today 25 June

COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके

  • दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
  • अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।

ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी दफ्तर में घुसकर हत्या करने की धमकी लिखने वाले बाल अपचारी को किया निरुद्ध

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular