इंडिया न्यूज, Rajasthan Politics News: राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी सीएम पूर्व डिप्टी सीएम पर तो कभी पूर्व डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री पर बिना नाम लिए निशाना साधते हैं। ऐसा ही कुछ अब फिर देखने को मिला। जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इशारों में सीएम गहलोत निशान साधा।
पायलट ने कहा कि हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि एक बार हमारे सिर्फ 50 विधायक रह गए थे तो एक बार 21। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता हमें बहुमत देती है लेकिन हम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबार नहीं बना पाते। ऐसा नहीं है हम ऐसा नहीं कर सकते। हमारी सरकार दिल्ली में, असम में हो चुकी है। लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं होता। हमें इसके कारणों के बारे में पता लगाकर उस पर चर्चा करनी चाहिए।
सही समय पर सही कदम उठाकर होगी सरकार रिपीट
वहीं सचिन पायलट ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि हमने जो सुझाव दिए थे उन्हें अपनाने के लिए मैं एआईसीसी और सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन सुझावों को लेकर कदम भी उठाए गए हैं। यदि हम सही समय पर सही कदम उठाते हैं तो सरकार रिपीट हो सकती है। इसके लिए बस हमें अपने पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़कर आगे बढ़ना चाहिए।
राज्यसभा चुनावों में जीतेगें तीन सीट
वहीं सचिन पायलट ने राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर कहा कि हम तीन सीट जीतेगें। सभी दल हमारे साथ हैं। हमारे उम्मीदवार बड़े अतंर से जीत दर्ज करेगें। भाजपा देश में अकेली पड़ रही है। एनडीए गठबंधन भी कमजारे हो रहा है। भाजपा के साथी उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं। यदि भाजपा प्रदेश में हमारे खेमे में सेंध लगाने की सोच रही है तो वह यह भूल जाए।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 12वीं साइंस व कॉमर्स के नतीजे घोषित, जाने कैसे देखें अपना रिजल्ट