Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थानराजस्थान: राज्यों में रिकॉर्डतोड़ ठंड कई इलाको में न्यूनतम तापमान माइनस 1...

राजस्थान: राज्यों में रिकॉर्डतोड़ ठंड कई इलाको में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज फसलों पर जमी बर्फ की बूंदें

- Advertisement -

(जयपुर): उत्तरी भारत के कई राज्यों में जनवरी महीने में रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं के चलते गलन बढ़ी है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन तक सर्दी इसी तरह जारी रह सकती है. राजस्थान के शेखावाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है.

अपको बता दे कि राजस्थान का सबसे गर्म इलाके चूरू और फतेहपुर में ठंड अपना कहर बरपा रही है. राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान सीजन में कोहरे का पहला ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतर जिलों में 6 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा.

चूरू में पारा माइनस में दर्ज 

फतेहपुर पर बुधवार यानी 4 जनवरी को तापमान माइनस -0.7 डिग्री दर्ज किया गया है. मंगलवार यानी 3 जनवरी को यहां न्यूनतम तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया था. ऐसे में फतेहपुर शेखावाटी में विजिबिलिटी करीब 25 से 30 मीटर है. शेखावाटी और चूरू में मंगलवार यानी 3 जनवरी को पारा माइनस में दर्ज हुआ. शेखावाटी के खेतों में फसलों पर बर्फ की बूंदें जमने लगी हैं.

रात चद्दरों पर पानी जो सवेरे बना बर्फ

शेखावाटी में सर्दी का आलम यह रहा कि रात को लोहे की चद्दरों पर पानी था जो सवेरे बर्फ की तरह जम गया. सवेरे 11 बजे तक शेखावाटी कोहरा छाया रहा, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी. गर्मी महीने में यहा तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. तो वहीं जनवरी में ये सभी इलाके बर्फिस्तान बने हुए है.

शेखावटी में तापमान शून्य से नीचे

आज भी तापमान में गिरावट संभव मौसम विभाग मुताबिक 4 जनवरी यानी बुधवार को शेखावटी और चूरू में भीषण ठंड पड़ने की आशंका जताई गयी है. तो वही चूरू में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. शेखावटी में ये तापमान आज फिर शून्य से नीचे जाने का अनुमान हैं.

इन राज्यों में कोल्ड वेव की स्थिति मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है. अपको बता दे कि पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है. इन सभी राज्यों में अगले कुछ दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular