Saturday, March 25, 2023
Homeराजस्थानवैष्णोदेवी यात्रा के लिए जयपुर से कटरा के लिए फिर से शुरू...

वैष्णोदेवी यात्रा के लिए जयपुर से कटरा के लिए फिर से शुरू होगी बस सर्विस, जाने कितना देना होगा किराया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, Rajasthan News : लोगों की जरूरत को देखते हुए राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से कटरा के लिए बस सर्विस शुरू करने का निर्णय किया है। 6 जुलाई से राजस्थान रोडवेज हर रोज एक बस कटरा के लिए चलाएगा। कोविड के कारण बस सर्विस बंद हो गई थी। लेकिन अब फिर से सर्विस को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

राजस्थान रोडवेज ने बस सर्विस शुरू करने का लिया निर्णय

वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राजस्थान रोडवेज ने बस सर्विस फिर शुरू करने का निर्णय किया है। 6 जुलाई से राजस्थान रोडवेज हर रोज एक बस कटरा के लिए चलाएगा। इस बस में एक यात्री को 1085 रुपए किराया देना पड़ेगा। ये बस वाया दिल्ली, लुधियाना होकर चलेगी। वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। ट्रेन में लम्बी वेटिंग और यात्रियों की मांग को देखते हुए इस बस सर्विस को शुरू किया जा रहा है।

कोविड के कारण बस सर्विस पर लगा दी थी रोक

राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष और एमडी संदीप वर्मा ने बताया कि कोविड से पहले राजस्थान रोडवेज जम्मू के लिए बस का संचालन करता था। कोविड के बाद से इस सर्विस को रोक दिया था। अब यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से इसे फिर से शुरू किया जाएगा। इस सर्विस के शुरू होने से जम्मू के अलावा पंजाब के जालन्धर, लुधियाना जाने वाले यात्रियों को भी सीधी बस सर्विस मिल सकेगी।

6 जुलाई से शुरू से शुरू होगी बस सर्विस

उन्होंने बताया कि बस का संचालन 6 जुलाई से शुरू होगा। हर रोज एक बस जयपुर से सुबह 6.20 बजे सिंधी कैंप बस स्टेण्ड से चलेगी, जो गुड़गांव, दिल्ली, करनाल, अंबाला, लुधियाना, जालन्धर, पठानकोट, जम्मू होते हुए अगले दिन सुबह 4:10 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में ये बस कटरा से दोपहर 12.45 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 10:15 बजे इसी रूट से जयपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी दफ्तर में घुसकर हत्या करने की धमकी लिखने वाले बाल अपचारी को किया निरुद्ध

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular