Saturday, April 1, 2023
Homeराजस्थानराजस्थान में आज भी बारिश का दौर जारी, कई जिलों में भारी...

राजस्थान में आज भी बारिश का दौर जारी, कई जिलों में भारी बरसात को अलर्ट जारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आज यानि रविवार सुबह भी बारिश का यह दौर जारी रहा। वहीं राजधानी जयपुर के लोगों को भी उमस और गर्मी से राहत मिली। जयपुर में भी सुबह से बरसात हो रही थी। इसके अलावा भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई। जयपुर के अलावा कोटा, झालावाड़ समेत कई जगह बारिश हुई। बारिश का यह दौर रविवार अलसुबह ही शुरू हो गया। वहीं जब सुबह लोगों ने उठ कर देखा तो आस-पास पानी भरा हुआ था। वहीं कुछ जगह तो बारिश चल भी रही थी।

झमाझम बारिश से सड़कों पर बहने लगा पानी

अलसुबह शुरू हुई बारिश से लोगों और किसानो को खुश कर दिया। इस बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा, धौलपुर के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गयी। किसानों को भी इस बारिश ने खुश कर दिया। सोयाबीन, उड़द की खेती करने वाले किसान तो कुछ दिनों से इस बारिश का इंतजार कर रहे थे। वहीं मौसम विभाग के माने तो बारिश का यह दौर अगले कई दिन तक जारी रह सकता है।

इस जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के माने तो आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा संभाग में तो भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। कोटा के अलावा बारां, झालावाड़ के इलाकों में भी भारी बरसात हो सकती है। बूंदी, चित्तौडगढ़, झुंझुनूं और चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर जिले में भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश के लगभग हर जिले में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : अमरनाथ हादसे में राजस्थान के दो लोगों की मौत, दूसरों को बचाते-बचाते खुद पानी में बहे रिटायर्ड CI

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular