Saturday, March 25, 2023
Homeराजस्थानराजस्थान में बारिश का दौर जारी, भारी बरसात को लेकर 7 जिलों...

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, भारी बरसात को लेकर 7 जिलों में अलर्ट जारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून ने आने में देरी कर दी हो लेकिन राज्य में मानसून जमकर बरस रहा है। वहीं प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मने तो यह बारिश का दौर अभी आगे भी कई दिन जारी रहने वाला है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है। अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। आज प्रदेश में के पूर्वी 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन 7 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज यानि 6 जुलाई को प्रदेश के 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है। ये जिलों में कोटा के अलावा झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं IMD के मुताबिक 7 और 8 जुलाई को कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश और तेज हवाओं के कई रास्ते बंद

राजस्थान में बारिश लगातार जारी है। वहीं इसके ज्यादातर जिलों में सामन्य से ज्यादा इसकी रफ़्तार तेज दर्ज की गई । तेज हवाओं के कारण घरों के पास खड़ी गाड़ियां पर पेड़ गिरने से वे क्षतिग्रस्त हो गईं। कई रास्ते जाम होने की सुचना है और कई स्थानों पर विद्युत पोल भी गिर गए। लगातार हो रही बारिश के कच्चे मकानों को भी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में आसमानी बिजली गिरने से महिला सहित 8 की हुई मौत, सरकार ने किया मुआवजा देने का ऐलान

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular