इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के प्रवेश के बाद से बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। वहीं गुरुवार को भी प्रदेश में जमकर बारिश हुई। इस जोरदार बारिश से सड़कों पर नदियों के तरह पानी बह रहा है। मौसम विभाग की माने तो बारिश का यह दौर आगे भी कुछ दिन जारी रह सकता है। तो वहीं राजधानी जयपुर में उमस और गर्मी से लोग अभी भी परेशान है।
कुछ हिस्सों में बारिश तो कुछ में लोग गर्मी से परेशान
राजस्थान में जहाँ एक तरफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बादल जमकर बरस रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी जयपुर के साथ अलवर, झुंझुनूं, सीकर समेत कई जिलों में बारिश नहीं होने से उमस लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है।
वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अगले 2-3 दिन तेज बारिश होने की सम्भावना जताई है। इसके साथ ही बारां, झालावाड़, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले एक-दो दिन में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। लेकिन राजधानी जयपुर और आस पास के कुछ जिलों में तीन दिन बाद ही बारिश होने की उम्मीद है।
भारी बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले तीन-चार दिन बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं आज जालोर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं 9-10 जुलाई को झालावाड़, कोटा, बारां, चूरू समेत अन्य कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट किया है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 154 नए मामले, एक मरीज की मौत