इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। वहीं राजस्थान के साथ ही पडोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से कोटा की चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कल कोटा बैराज के 11 गेट खोल कर 125000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी।
वहीं आज सुबह फिर कोटा बैराज के 8 गेट खोल कर 100000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। चंबल नदी के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। शहर में कल हुई बारिश के दौरान शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए नगर निगम की रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ ने कई जगह रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला।
जोधपुर में पानी के साथ बहती चली गई कारें
जोधपुर में कल डेढ़ घंटे जम कर पानी बरसा। पानी ऐसा बरसा की पूरा शहर पानी-पानी हो गया और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। परकोटे के भीतर बसे पुराने शहर के मुख्य मार्ग पर तो जैसे नदी ही बह निकली। पानी के इस नदी जैसे बहाव ने कारों को नावों की तरह बहा दिया। जोधपुर में जालोरी गेट के अंदर पुराने शहर मुख्य मार्ग पर कल रात पानी ऐसे बह रहा था जैसे कोई नदी रास्ता बदल कर शहर में घुस गई हो।
शाम के समय काले काले बादल छा गए और बरसने लगे। पहले तो लगा कि पिछले दिनों की तरह 15-20 मिनट से बारिश थम जाएगी लेकिन इंद्रदेव ने ऐसी झड़ी लगाई कि डेढ़ घंटे तक नहीं रुकी। बारिश से पूरा शहर जहां का तहां थम गया। डेढ़ घंटे बाद बारिश थमी तो लोग उतावली में अपने घरों को रवाना हुए। सड़कों पर पानी जमा था। लोगों के वाहन पानी में फंस गए। वाहन पानी के कारण बंद हो गए। बंद हुए वाहनों के कारण सड़कों पर जाम लग गया।
अजमेर में सड़क पर रखें गैस सिलेंडर पानी में बहे
लगातार मूसलाधार बारिश के चलते अजमेर के किशनगढ़ में सड़क किनारे रखे गैस के खाली सिलेंडर पानी के तेज बाहों में बहने लगे जहां समय रहते कुछ लोगों ने बहते गैस सिलेंडरों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार सोमवार लगातार तेज बारिश के चलते अजमेर के किशनगढ़ स्थित सरवाडी गेट पर केजीएन गैस सर्विस का कैंप लगा हुआ था।
जहां खाली सिलेंडर सड़क पर रखे हुए थे। अचानक तेज बारिश के चलते सड़क पर रखें 3 दर्जन से अधिक सिलेंडर पानी में बहने लगे और मौके पर एकाएक अफरा-तफरी का माहौल हो गया मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सिलेंडरों को काबू करने का प्रयास किया।