Saturday, March 25, 2023
Homeराजस्थानराजस्थान में बारिश का दौर जारी, अगले तीन-चार दिन बरसात की संभावना,...

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, अगले तीन-चार दिन बरसात की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। वहीं आज भी राज्य में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के करीब सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दवाब का क्षेत्र बनने से राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज पूर्वानुमान जताते हुए सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, टोंक व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर व गंगानगर में जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं 15 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

इन जिलों में बरसे बादल

वहीं पूर्व राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं राज्य के दक्षिण क्षेत्र में भी इंद्रदेव मेहरबान रहे। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर और सिरोही जिलों में बरसात हुई।

भारी बारिश के चलते कालीसिंध बांध के 12 गेट 33 मीटर तक खोलकर 1 लाख 42 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। झालावाड़ में भी जोरदार बारिश का दौर जारी रहा। इससे चंवली नदी उफान पर आ गई। मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कालीसिंध बांध में आवक बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में कोरोना के बाद बढ़ने लगे स्वाइन फ्लू के केस, जयपुर में सबसे ज्यादा मामले

Connect With Us : Twitter, Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular