Saturday, April 1, 2023
Homeराजस्थानस्लग-टाइगर ने किया पैंथर का शिकार, वीडियो वायरल

स्लग-टाइगर ने किया पैंथर का शिकार, वीडियो वायरल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Ranthambore National Park News : सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में एक टाईगर ने अपने इलाके में घुस आये एक पैंथर को मौत के घाट उतार दिया। टाइगर ने महज 15 सेकेंड में ही पैंथर को मार गिराया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टाइगर आराम से बैठ कर अपने शिकार को खाते नजर आ रहा है। टाइगर का ये वीडियो पार्क भृमण पर गये किसी सैलानी में अपने मोबाईल कैमरे से कैद किया है ।

टाइगर ने पैंथर को इलाके में देखकर किया हमला

जानकारी के अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 4 में गुरुवार सुबह की पारी के दौरान टाईगर टी- 120 ने एक पैंथर को अपना शिकार बना लिया। टाईगर ने पैंथर को अपने इलाके में देख कर पैंथर पर हमला कर दिया और पैंथर को मौत के घाट उतार दिया।

दरसल रणथंभौर में इन दिनों क्षमता से अधिक टाइगर और पैंथर है। इस कारण कई बार टाइगर और पैंथर की लड़ाई देखी गई है। इससे पहले भी मार्च के महीने में बाघ टी 101 की टेरेटरी में भी एक पैंथर आ गया था। जिसके चलते टाइगर और पैंथर की झड़प हुई थी।

फिलहाल रणथंभौर में 79 बाघ, बाघिन और शावक

लेकिन पैंथर ने टाइगर के सामने हार मान ली थी। जिसके चलते टाइगर टी 101 ने पैंथर की जान बख्स दी थी । गौरतलब है कि फिलहाल रणथंभौर में 79 बाघ, बाघिन और शावक है। रणथंभौर को पर्यटन के लिहाज से 10 जोनों में विभाजित कर रखा है । इन्ही 10 जोनों में अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिलते है। हालांकि वाइल्ड लाइफ में टाइगर पैंथर का शिकार करता हुआ कम ही दिखाई देता है। यह बहुत रेयर कंडीशन में नजर आता है।

ये भी पढ़ें : कोटा में चार मंजिला इमारत में लगी आग, लोकसभा अध्यक्ष के ओसडी की बताई जा रही है बिल्डिंग

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular