Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थान23 व 24 जुलाई को होगी REET परीक्षा, किये गए पुख्ता इंतज़ाम

23 व 24 जुलाई को होगी REET परीक्षा, किये गए पुख्ता इंतज़ाम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Rajsthan News: रीट के मुख्य समन्वयक एल. एन. मंत्री ने बताय कि REET Exam जो 23 व 24 जुलाई को होगी। उसकी प्रत्येक गतिविधि पर कैमरे से नज़र रखी जाएगी। दोनों ही दिन परीक्षाएं पहले स्तर की प्रथम पारी एवं दूसरे स्तर द्वितीय पारी में आयोजित होगी। REET Exam केवल जिला मुख्यालयों पर ही होगी इसके लिए जिला मुख्यालय पर ही 1376 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

रीट कार्यालय में हुई बैठक

REET Exam को सुचारु रूप से आयोजित करवाने के लिए रीट के मुख्य एल. एन. मंत्री ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से बैठक आयोजित करवाई। इस दौरान मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से पेपर लागतार लीक हो रहे है। जिसके चलते अब पेपर करवाना एक बड़ी चुनौती के रूप में है।

लेकिन इसे राज्य सरकार पुलिस और शिक्षा विभाग की सहायता से सुचारु रूप से आयोजित करवाया जा सकता है। इसलिए अबकी बार पेपर बांटने से लेकर परीक्षा खत्म होने तक के समय की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। ।

लगाए जाएगें 30 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे

राजस्थान बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस बार REET Exam के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे है। इन्हीं इंतज़ामों के चलते राज्य सरकार सभी परीक्षा केन्द्रो के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। सरकार ने करीब 30 हजार कैमरे लगवाने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार के सभी संग्रह केंद्र में भी सीसीटीवी लगे होंगे।

सभी जिले के पुलिस अभय कमाण्ड सेन्टर के पास भी सभी सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के लिंक पुलिस और सुरक्षा एजेन्सियों दोनों को उपलब्ध करवाए जाएगें। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की जाएगी। ताकि वह कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे फोन या ब्लूटूथ जैसे उपकरण अंदर न ले जा सके।

हर चरण की होगी वीडियोग्राफी

जानकारी के अनुसार एक अलग से भी विडियोग्राफर नियुक्त किया जाएगा जो प्रश्न पत्र के पैक को खोलने से लेकर से लेकर ओ एम.आर. शीट पैक करने तक की कार्यप्रणाली का फुटेज लेगा। चौधरी ने कहा कि 2022 में 15 लाख 66 हजार 992 परीक्षार्थियों पेपर देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 1 लाख 6 हज़ार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और दूसरे चरण में 12 लाख 94 हजार 186 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। अगर दोनों स्तर की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों कि बात करे तो कुल एक लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थियों ने पंजीकृत हुए है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular