Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थानससुराल जा रहे युवकों की गाड़ी को ट्राली ने मारी टक्कर, 4...

ससुराल जा रहे युवकों की गाड़ी को ट्राली ने मारी टक्कर, 4 की मौत और 4 घायल

- Advertisement -

चूरू:(The trolley hit the car of the youth going to his in-laws house): चूरू के सरदारशहर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी के अगले ही दिन ससुराल जा रहे युवकों की गाड़ी को ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसा राणासर बीकन गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ जहां ट्राली की टक्कर के बाद बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से एक गंभीर को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकियों घायलो का उपचार किया जा रहा है।

सभी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जीवनदेसर जा रहे थे

सूत्रों के अनुसार राणासर बिकान निवासी लालचंद पुत्र हनुमान राम जाट उम्र 25 साल, हरिराम पुत्र हनुमानराम उम्र 23 साल कि गुरुवार को जीवनदेसर में शादी हुई थी। आपको बता दे कि शादी के अगले ही दिन 27 जनवरी यानी शुक्रवार को लालचंद और हरिराम पुठ मोड़े के लिए ससुराल के लिए निकले। सभी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जीवनदेसर जा रहे थे। गांव से कुछ दूर निकलते ही बीकन गांव के पास मेगा हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्राली ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

मृतकों में दो सगे भाई थे

इस हदसे में राणासर बिकान निवासी गिरधारी लाल पुत्र डालूराम अड़मालसर निवासी ताराचंद पुत्र भोमाराम, बंधनाउ निवासी रूघाराम पुत्र हेमाराम, सीताराम पुत्र हेमाराम की मौत हो गई, तो वहीं लालचंद पुत्र हनुमानराम, हरिराम पुत्र हनुमानाराम, दाना राम पुत्र पाबू दान, शीशराम पुत्र नेमाराम घायल हो गए। बता दे कि मृतकों में बंधनाउ निवासी रूघा राम व सीताराम दोनों सगे भाई थे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular