Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थानउदयपुर में शराब पीते युवकों को टोकना पड़ा पुलिस को भारी, पत्थरों...

उदयपुर में शराब पीते युवकों को टोकना पड़ा पुलिस को भारी, पत्थरों से बोल दिया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

- Advertisement -

उदयपुर, अभिषेक जोशी:

Udaipur News: उदयपुर में रात्रि गश्त के दौरान शराब पीते युवकों को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया। शराबी युवकों ने पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के सिर पर पत्थरों से वार कर दिए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है। जानकारी के अनुसार शहर के सुखेर थाना इलाके में रघुनाथपुरा की पहाड़ियों पर रात करीब 2 बजे राफेल होटल के 3 कर्मचारी दिल्ली निवासी गौरव सनहोत्रा, बड़ोदरा गुजरात निवासी कीत सिकवेरा और उत्तरप्रदेश निवासी ऋषभ यादव बैठकर शराब पी रहे है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करनी चाही तो उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई हैं।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल कमलेश रात्रि गश्त पर निकले थे। जिसके बाद उन्होंने शराब पीते युवकों को देखा और पूछताछ करनी चाही तो पुलिसकर्मियों और शराबी युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान शराब के नशे ने धुत्त राफेल होटल के स्टाफ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से वार कर दिए जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद 3 दिन के पीसी रिमांड सौंपा है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिसकर्मियों पर हुए हमले जैसी घटना पर कोई भी उच्चाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कोई पुलिस की उपलब्धि नहीं है। पुलिस के अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे है।

ये भी पढ़ें : पैतृक गांव में किया गया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular