Monday, March 27, 2023
Homeसरकारी नौकरियांREET 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जाने कब...

REET 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जाने कब है परीक्षा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, REET 2022 की परीक्षा तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चूका है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 18 अप्रैल से शुरू हो गए थे। वहीं आवेदन की अतिंम तारीखा 18 मई तय की गई थी। लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा कर 23 मई तक कर दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 5 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा प्राथमिक व जूनियर स्तर के पदों के लिए ली जाएगी।

जानें क्या है परीक्षा की तारीख

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2022(REET 2022) की परीक्षा का ऐलान कर चुका है। इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। यदि इनमें कोई बदलाव किया जाता है। तो इसकी जानकारी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आप वहां जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आजीवन की गई रीट की वैद्यता

हाल ही में राजस्थान सरकार ने रीट की वैद्यता को बढ़ा कर आजीवन कर दिया था। वहीं इस बार 62 हजार पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रीट 2021 की लेवल-2 परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उन सीटों को इस बार की परीक्षा में जोड़ दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 18 वर्ष ऊपर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जाने कैसे करें REET 2022 के लिए आवेदन

रीट 2022(REET 2022) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए लिंक पर जाकर आवश्यक दिशा-निदेर्शों का पालन कर के आवेदन कर सकता है। इसके लिए 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वहीं आवेदन की अतिंम तारीख 18 मई है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंट आऊट भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : जंक्शन के रेस्टोरेंट व्यापारी की अफीम सहित गिरफ्तारी निकली षड्यंत्र, बड़ी साजिश के तहत कार में रखी गई थी अफीम

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular