Thursday, March 23, 2023
Homeस्पोर्ट्सभारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरा T20 आज, इस मैच को जीत कर...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरा T20 आज, इस मैच को जीत कर सीरीज अपने जीतना चाहेंगी दोनों टीमें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Sports News (IND vs AUS 3rd T20i): भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले 3 मैचों की यह टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमें इस सीरीज का एक-एक मैच जीत चुकी हैं।

अब आज जो भी टीम इस मैच में जीत हांसिल करेगी, वह इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन सीरीज के दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी

और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था। अब देखना यह होगा कि आज कौन सी टीम बाजी मारती है और सीरीज को अपने नाम करती है। दोनों ही टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी।

फैंस को उम्मीद होगी कि दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

ये भी पढ़ें : COD Mobile Redeem Code Today 20 September 2022

Connect With Us : TwitterFacebook 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular