Monday, June 5, 2023
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: राजस्थान रॉयल्स पर राजस्थान के खेल मंत्री ने लगाए कई...

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स पर राजस्थान के खेल मंत्री ने लगाए कई गंभीर आरोप

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2023 News, जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, राजस्थान के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने राजस्थान रॉयल्स पर स्टेडियम के अंदर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। मंत्री चांदना का आरोप है कि आईपीएल मैच के नाम पर एसएमएस स्टेडियम में कुछ स्थानों पर निर्माण हो रहा है। अशोक चांदना ने खेल परिषद के अधिकारियों के साथ बुधवार, 19 अप्रैल को स्टेडियम का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने ये आरोप लगाए हैं।

विभाग कानून के तहत परमिशन

बता दें कि स्टेडियम के दौरे के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में अशोक चांदना ने कहा, कि ‘ जब तक विभाग से अनुमति नहीं मिलेगी तब तक ये इमारतें अवैध हैं। राजस्थान रॉयल्स ने विश्वास दिलाया है कि अगले मैच से पहले परमिशन की प्रक्रिया पूरी कर देंगे जबकि विभाग कानून के तहत परमिशन देने के लिए भी तैयार है।’

जब मंत्री से ये सवाल पूछा गया कि अगर अगले मैच से पहले परमिशन नहीं दिया जाता तो विभाग का क्या एक्शन होगा? इस सवाल पर मंत्री चांदना ने कहा, ‘अगर परमिशन नहीं मिली तो राजस्थान रॉयल्स के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने आदेश दिया है कि अगर परमिशन नहीं मिला तो तोड़ने की कार्रवाई की जाए।’

अशोक चांदना के आरोप लगाने के बाद ट्वीट

अशोक चांदना ने राजस्थान रॉयल्स पर गंभीर आरोप लगाने के बाद ट्वीट भी किया है। चांदना का यह दावा है कि सरकारी संपत्ति पर कब्जे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के कारण अब उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जाएगी। चांदना ने आईपीएल हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘सरकारी संपत्ति का अवैध रूप से इस्तेमाल करने के खिलाफ की गई कार्वाई के बदले में अब शुरू होगा, मंत्री की छवि को खराब करने के लिए झूठे प्रचार का दौर। जो आप बहुत जल्द देखेंगे।’

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular