Monday, June 5, 2023
Homeस्पोर्ट्सKL rahul Health Update: सुनील शेट्टी ने दी दामाद केएल राहुल की...

KL rahul Health Update: सुनील शेट्टी ने दी दामाद केएल राहुल की सर्जरी की जानकारी, फील्डिंग के दौरान हुए थे चोटिल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),KL rahul Health Update: आईपीएल 2023 का रोमांच इस वक्त चरम पर है। क्योंकि सभी की निगाहें इस समय आईपीएल मैच पर टिकी हुई हैं। इस साल का आईपीएल ट्रॉफी कौन जीतेगा। लेकिन इन सब के बीच बता दें, बीते दिनों इंडियन टीम के केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। जिस वजह से वे इस समय आईपील मैचों से दूरी बनाए हुए हैं। साथ ही बता दें आईपील मैचों के साथ-साथ राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच में भी नहीं होगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

बता दें, 8 मई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील शेट्टी से जब दामाद केएल राहुल की चोट के बारे में सवाल किया गया था। तब इस पर सुनील ने जवाब देते हुए राहुल ने बताया की कल (9 मई 2023) सर्जरी हो रही है। इसके लिए हमें आपकी शुभकामनाओं की जरुरत है।” बता दें,केएल राहुल का आज लखनऊ में सुपर जाइंट्स सर्जरी होगी।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular