Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedराजस्थान में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मिली विस्फोटक सामग्री

राजस्थान में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मिली विस्फोटक सामग्री

- Advertisement -

दौसा: (Explosive material found in Rajasthan) 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के दौसा खंड का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था की बड़े स्तर पर की गई है। स्‍थानीय पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। उनके दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद किया है।

1000 किलो किलो विस्‍फोटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले दौसा में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है। सदर थाना पुलिस को एक पिकअप दिखाई दी थी, जब पुलिस ने इस सन्दिग्ध पिकअप की जांच की तो उसमें 1000 किलो विस्‍फोटक के साथ ही बड़ी मात्रा में डेटोनेटर, विस्‍फोटक गुल्‍ले और कनेक्टिंग वायर बरामद हुआ।

खनन की बात कही

पुलिस ने पिकअप से विस्‍फोटकों के अलावा 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 360 विस्फोटक गुल्ले और 13 कनेक्टिंग वायर भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने यह विस्फोटक खनन के लिए ले जाने की बात कही है, लेकिन प्रधानमंत्री का दौरा होने के कारण पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह विस्फोटक कहां से आया और कहां इसकी सप्लाई होनी थी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular