Saturday, June 10, 2023
HomeUncategorizedJaipur: बीजेपी सांसद की फिसली जुबान, कह डाली ये बड़ी बात

Jaipur: बीजेपी सांसद की फिसली जुबान, कह डाली ये बड़ी बात

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur: राजस्थान में करौली धौलपुर से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार फिर से राजस्थान में आएगी। अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बड़ाई करने वाला बीजेपी नेता मनोज राजोरिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बीजेपी की नही बल्कि कांग्रेस की बड़ाई कर रहे है

वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राजोरिया को जैसे ही याद करवाया की आप बीजेपी की नही बल्कि कांग्रेस की बड़ाई कर रहे है। सांसद राजोरिया को अपनी गलती समझ में आई और उन्होंने तुरंत कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है।

सांसद राजोरिया की जुबान फिसल गई

सांसद मनोज राजोरिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के समय करौली में थे। मन की बात के 100वे एपिसोड के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वहीं, संबोधन के समय सांसद राजोरिया की जुबान फिसल गई।

आधिकारी गरीबों से रिश्वत लेते है

राजोरिया ने बताया कि आधिकारी गरीबों से रिश्वत लेते है। जिससे की भ्रष्टाचार फ़ैल रहा है यह भ्रष्टाचार ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। राजस्थान में गहलोत की सरकार वापस आएगी जिससे कि गरीबों से किसी भी अधिकारी की रिश्वत लेने की हिम्मत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़े : 10 साल बाद आसाराम की जमानत अर्जी हुई मंजूर, हाईकोर्ट का आया ये फैसला?

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular